<no title>

 


 *होम क्वारेन्टीन में रखे गए व्यक्तियों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।* 


बीते सोमवार देर सांय अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोके जाने संबंधी किए जा रहे कार्यों तथा क्वारेन्टीन में रखे गए लोगों हेतु निर्देशित नियमों के अनुपालन के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया।


 जिलाधिकारी ने नेताला में विजय रजवार,सुनीता,आदित्य रजवार के घर  का स्थलीय निरीक्षण किया। जो क्रमशः दिल्ली, चंडीगढ़ और करनाल से अपने गांव 17 मार्च को पहुंचे थे। सभी का चिकित्सा परीक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व में किया गया था तथा सभी को होम क्वारन्टीन हेतु निर्देशित किया गया था। निरीक्षण में यह तथ्य प्रकाश में आया कि व्यक्तियों द्वारा होम क्वारन्टीन के निर्देशों का पालन नहीं किया गया । ग्राम के अन्य व्यक्तियों तथा परिवार/कुटुंब के अन्य सदस्यों से संपर्क किया जा रहा है जो कि वर्तमान परिदृश्य में बिल्कुल स्वीकार नहीं है। जिससे जहां एक ओर कोरोना वायरस के संक्रमण से अन्य लोग का जीवन खतरे में पड़ सकता है वहीं दूसरी ओर वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास निष्फल हो सकते हैं। आर्थिक रूप से निर्बल परिवार के पास ग्रह संगरोधन हेतु आवश्यक पर्याप्त कक्षों का अभाव में निरीक्षण में पाया गया। परिवार द्वारा यह बताया गया कि चिकित्सा निरीक्षण दल द्वारा स्वास्थ जांच में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया था,किंतु यह कतई भी स्वीकार्य नहीं है। परिवार के पास होम क्वारेन्टीन हेतु पर्याप्त सुविधा न होने के विषय मे दल द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचित न किए जाना न केवल खेदजनक है वरन चिकित्सा परीक्षण दल में कर्तव्यबोध व संक्रमण के लिए गंभीर न होने का पुष्ट प्रमाण है।


 जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए तत्काल संपूर्ण परिवार  निवास करने वाले सभी आगंतुकों की गहन चिकित्सीय परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। तथा उत्तरदायी चिकित्सक दल के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।


संरक्षक सूचना