जिला पंचायत सदस्य गाज़ना प्रदीप भट्ट डीएम टिहरी एवं उत्तरकाशी से लॉक डाउन र्मे छूट देने की मांग की

उत्तरकाशी जनपद के गाजणा से सटे टिहरी के कोडार में स्थानीय लोगों को धौंतरी में बैंक समेत अन्य आवश्यक कार्यों के लिये लॉक डाउन छूट के समय आ रही दिक़्कत को हल करने के लिये डीएम टिहरी एवं उत्तरकाशी से जिला पंचायत सदस्य संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने  बात की
इस आशय की जानकारी जिला पंचायत सदस्य गाजणा व प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य संगठन प्रदीप भट्ट ने दी।
उन्होंने बताया क लॉक डाउन के चलते काफी समय से गाजणा में इंडेन गैस नही पहुंची थी जिस पर जिलाधिकारी से वार्ता कर गाजणा में रसोई गैस की डिलीवरी को कहा गया।
इधर गाजणा पट्टी में टिहरी सीमा पर कोडार में स्थानीय लोगों को आवश्यक कार्यों के लिये आवाजाही में हो रही परेशानी को भी गंभीरता से लिया गया।
दरअसल गाजणा पट्टी के कुछ गांव यहां टिहरी जिले के कोडार से कहीं आगे भी पड़ते हैं। जिन्हें धौंतरी आने के लिये कोडार इलाके से होकर निकलना पडता है। कोडार में टिहरी पुलिस सुरक्षा में तैनात है। जिनके द्वारा बगैर भौगोलिक इलाका जाने चैकिंग के दौरान ग्रामीणों को आवश्यक कार्य के लिये भी धौंतरी जाने में दिक़्कत हो रही है।  भट्ट ने बताया कि इस मामले में डीएम टिहरी व डीएम उत्तरकाशी से बात हो चुकी है और इसमे स्थानीय लोगों को अब दिक़्कत नहीं आएगी।